वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की कुल आमदनी 11.84% घटी, जिसका नकारात्मक असर कंपनी के मुनाफे पर भी पड़ा है।
कंपनी की कुल आमदनी 11,997.91 करोड़ रुपये से घट कर 10,577.21 रह गयी, जबकि इसका मुनाफा 218.80 करोड़ रुपये से 17% की गिरावट के साथ 181.17 करोड़ रुपये रह गया। गौरतलब है कि अदाणी एंटरप्राइजेज की कोयला व्यापार की मात्रा 21.4 मिलियन मेट्रिक टन (एमएमटी) की तुलना में 24.7% घट कर 16.1 एमएमटी और कोयला खनन मात्रा 2.21 एमएमटी से 12% गिर कर 1.9 एमएमटी रह गयी। हालाँकि सालाना आधार पर अदाणी एंटरप्राइजेज का नवीकरणीय विद्युत उत्पादन तिमाही में 31.3% अधिक 54.5 करोड़ इकाई रहा।
लाभ और आमदनी में गिरावट के कारण आज अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर दबाव में दिख रहा है। 126.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 128.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह नीचे की ओर फिसला। साढ़े 9 बजे के आस-पास लाल निशान के ऊपर जाने के बाद यह तेजी से 123.45 रुपये तक गिरा। इसके बाद करीब सवा 10 बजे अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.70 रुपये या 1.34% की कमजोरी के साथ 125.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)
Add comment