विश्व की प्रमुख 15 टायर निर्माता कंपनियों में से एक अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही औऱ वार्षिक वित्तीय नतीजे घोषित किये।
2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 228.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में अपोलो टायर्स का मुनाफा 9.6% बढ़त के साथ 250.1 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 3,589.41 करोड़ रुपये से 21.2% बढ़ कर 4,031.3 करोड़ रुपये रही। कंपनी के लाभ और मुनाफे को यूरोप और भारत में इसकी क्षमता विस्तार से काफी सहारा मिला। विशेष रूप से भारत में ट्रक रेडियल और यूरोप में यात्री वाहन श्रेणी में जोरदार प्रदर्शन की बदौलत दोनों जगह इसकी विकास दर 20% रही।
इसके अलावा परिचालन और कच्चे माल की कम लागत से कंपनी के एबिटा में भी सुधार आया। सालाना आधार पर अपोलो टायर्स का तिमाही एबिटा 39.3% की बढ़त के साथ 515.20 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 166 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 12.8% रहा।
मगर शानदार नतीजों औऱ मजबूत शुरुआत के बावजूद अपोलो टायर्स के शेयर में आज कमजोरी आयी। बीएसई में 283.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 290.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह साढ़े 12 बजे के आस-पास 280.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 3.20 रुपये या 1.13% की गिरावट के साथ 280.65 रुपये पर लेन-देन जारी है। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)
Add comment