टाटा समूह (Tata Group) की वोल्टास (Voltas) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 3.13% की हल्की गिरावट आयी है।
2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 200.47 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में वोल्टास ने 194.19 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान वोल्टास की शुद्ध आमदनी 2,097.61 करोड़ रुपये से 25 आधार अंकों की मामूली गिरावट के साथ 2,092.17 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर वोल्टास की इलेक्ट्रो-मैकेनिकल परियोजना और सेवा क्षेत्र की आमदनी 829 करोड़ रुपये से 5.4% अधिक 873.5 करोड़ रुपये रही। मगर इसकी यूसीपी (एकात्मक शीतलन उत्पाद) आमदनी साल दर साल दर आधार पर ही 2% घट कर 1,064.5 करोड़ रुपये रह गयी।
कमजोर नतीजों से आज वोल्टास के शेयर में कमजोरी दिख रही है। 583.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 557.00 रुपये पर खुलने के बाद 10 बजे के करीब 41.55 रुपये या 7.12% की गिरावट के साथ 542.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)
Add comment