लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को 1,504 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें कंपनी को कोचिन शिपयार्ड (Coachin Shipyard) से संबंधित कार्यों सहित एक ड्राइ डॉक के डिजाइन और निर्माण का कार्य मिला है। साथ ही एलऐंडटी जियोस्ट्रक्चर को कलिंग इंटरनेशनल कोटक टर्मिनल पारादीप से ओडिसा के पारादीप बंदरगाह पर पिलिंग, डायाफ्राम दीवार और बर्थ डेक के निर्माण के लिए ठेका प्राप्त हुआ है।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,364.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,354.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,327.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 33.90 रुपये या 2.48% की कमजोरी के साथ 1,330.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)
Add comment