लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को 4,033 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को मिले कार्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,125 आवासीय इमारतों किया जाना है। साथ ही इसे एक प्रमुख सीमेंट उत्पादक से ओडिशा और आंध्र प्रदेश में सीमेंट संयंत्रों का निर्माण और चिकित्सा संबंधी उपकरणों की आपूर्ति, स्थापना और चालू करने सहित केंसर संस्थान स्थापित करना है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,314.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,313.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,339.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12.10 बजे के आस-पास लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 12.00 रुपये या 0.91% की बढ़ोतरी के साथ 1,326.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)
Comments