सीसा धातु उत्पादक और निर्यातक ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) ने अमारा राजा बैटरीज (Amara Raja Batteries) के साथ समझौता किया है।
करार के तहत ग्रेविटा अमारा राजा के निर्धारित स्थानों से लीड एसिड बैटरी टुकड़े (Scrap) इकट्ठे करेगी / खरीदेगी। यह पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता की दिशा में दोनों कंपनियों की एक संयुक्त पहल है, जिसके अंतर्गत बैटरी का पुनर्नवीनीकरण किया जायेगा और शुद्ध लीड / लीड मिश्र धातु अमारा राजा को वापस आपूर्ति कर जी जायेगी।
दूसरी तरफ ग्रेविटा इंडिया का शेयर में आज अच्छी मजबूती आयी है। बीएसई में ग्रेविटा का शेयर 163.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 164.05 रुपये पर खुला और 170.95 रुपये के शिखर तक चढा। करीब 1 बजे ग्रेविटा के शेयरों में 4.95 रुपये या 3.02% की बढ़त के साथ 168.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं अमारा राजा का शेयर 7.25 रुपये या 0.91% वृद्धि के 807.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)
Add comment