पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) को 1,738.44 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका उत्तर प्रदेश में सिद्धि गणेशपुर से संसारपुर खंड में 42.7 किमी लंबे लखनऊ के चौथे पैकेज (गाजीपुर छह लेन एक्सेस नियंत्रित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना) के लिए मिला है।
बीएसई में पीएनसी इन्फ्राटेक का शेयर 172.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 177.70 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र से ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। साढ़े 12 बजे के आस-पास यह 0.70 रुपये या 0.40% की बढ़ोतरी के साथ 173.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)
Add comment