
विद्युत वाहनों के निर्माण और विकास के लिए महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ दो समझौते किये हैं।
कंपनी ने ये समझौते विद्युत वाहनों के पुर्जों के लिए अपने चाकण संयंत्र में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने और अगले एक साल में राज्य में 1,000 विद्युत वाहनों की आपूर्ति के लिए किये हैं। महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम राज्य में तेजी से निजी और सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए विद्युत वाहन अपनाने के लिए उठाया है। चाकण संयंत्र में निवेश के बाद कंपनी इसमें विद्युत वाहन, ई-मोटर, नियंत्रक, बैटरी पैक और विद्युत वाहनों के अन्य पुर्जे तैयार करेगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 21.95 रुपये या 2.38% की कमजोरी के साथ 901.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 932.45 रुपये और निचला स्तर 612.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
Add comment