
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने विदेशी कारोबारी ऋण (ईसीबी) के जरिये 25-50 करोड़ डॉलर जुटाने का प्रस्ताव रखा है।
ईसीबी निर्देशों के तहत अनुमति के लिहाज से उधारकर्ता के नोटों की मूल राशि के एक हिस्से को पुनर्वित्त करने के लिए इस उपयोग किया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 305.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 306.80 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे के आस-पास यह 6.10 रुपये या 2.00% की मजबूती के साथ 311.40 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment