केनरा बैंक (Canara Bank) की सहायक कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) ने ऋण प्रतिभूतियों और इक्विटी आवंटन के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
कंपनी इस पूँजी का इस्तेमाल कारोबार के विकास, कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने और ऋण भुगतान करने में करेगी। इनमें 6,000 करोड़ रुपये गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके और शेष 1,000 करोड़ रुपये इक्विटी शेयर या विशेष प्रतिभूतियाँ जारी करके जुटायेगी। कैन फिन होम्स का बोर्ड इसके लिए 18 जुलाई को होने वाली वार्षिक सामान्य बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी माँगेगा।
इस खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में कैन फिन होम्स का शेयर 347.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 346.10 रुपये पर खुल कर 356.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.75 रुपये या 1.94% की वृद्धि के साथ 354.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)
Add comment