टाटा स्टील (Tata Steel) और जर्मनी की स्टील उत्पादक कंपनी थाइसेनकृप (ThyssenKrupp) ने समझौता किया है।
करार के तहत दोनों कंपनियाँ अपने-अपने यूरोपीय कारोबार का एक 50:50 अनुपात के संयुक्त उद्यम में विलय करेंगी। खबर है कि थाइसेंकृप के प्रबंधन के मुताबिक संयुक्त उद्यम के जरिये करीब 32-40 अरब रुपये की वार्षिक बचत होगी। अभी इस सौदे के लिए यूरोपीयन यूनियन सहित विभिन्न नियामकों से मंजूरी मिलनी बाकी है।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को तेजी के रुख के बीच टाटा स्टील का शेयर 19.80 रुपये या 3.61% की मजबूती के साथ 567.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 747.25 रुपये और तलहटी 492.90 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 30 जून 2018)
Add comment