निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने 5.5 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने सोमवार को विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 1 रुपये प्रति वाले 5,49,375 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी। कल आवंटित किये शेयर सभी मामलों में कंपनी के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,282.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,287.95 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 1,291.75 रुपये और निचला स्तर 1,270.65 रुपये का रहा। अंत में यह 5.45 रुपये या 0.42% की तेजी के साथ 1,288.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)
Add comment