प्रमुख निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की भारी इंजीनियरिंग इकाई को चालू वित्त वर्ष में 1,600 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को यह ठेके रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल और एलएनजी कंपनियों को महत्वपूर्ण रिएक्टरों और भारी उपकरणों की आपूर्ति के लिए प्राप्त हुए हैं। इनमें 1,470 करोड़ रुपये के कार्य कंपनी को अमेरिका, यूरोप, मध्य-पूर्व, सीआईएस और चीन से मिले हैं।
इस खबर का बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है। बीएसई में 1,255.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,258.85 रुपये पर खुल कर कंपनी का शेयर 1,289.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। साढ़े 12 बजे के करीब यह 28.95 रुपये या 2.31% की मजबूती के साथ 1,284.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment