वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में 92.50% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2017 की समान तिमाही में 80.82 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 155.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 5,354.82 करोड़ रुपये से 8.12% बढ़ कर 5,790.08 करोड़ रुपये रह गयी। जानकारों के अनुमान से अधिक रहे मुनाफे से बीएचईएल की प्रति शेयर आय भी 22 पैसे के मुकाबले 42 पैसे हो गयी।
बीएचईएल का तिमाही एबिटा 6.2% की बढ़त के साथ 287.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 165 आधार अंक बढ़ कर 4.8% रहा। वहीं इसका विद्युत कारोबार 6.9% अधिक 4,636.2 करोड़ रुपये और औद्योगिक आमदनी 9.2% की बढ़त के साथ 1,154 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल पर अप्रैल-जून तिमाही में ही बीएचईएल के कच्चे माल की लागत बिक्री के अनुपात के रूप में 59.3% से घट कर 56.7% और कर्मचारी व्यय 25.3% से घट कर 23.9% रह गये।
शानदार वित्तीय परिणामों से बीएचईएल के शेयर में भी मजबूती आयी है। बीएसई में बीएचईएल का शेयर 73.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 73.90 रुपये पर खुला और करीब साढ़े 12 बजे एक तीखी उछाल के साथ 78.30 रुपये तक उछला। 1.40 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.65 रुपये या 0.89% की तेजी के साथ 73.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)
Add comment