प्रमुख एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 80% की शानदार बढ़ोतरी हुई है।
अनुकूल आधार और आक्रामक लागत नियंत्रण उपायों की बदौलत कंपनी ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 225.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 405 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं जानकारों ने कंपनी के लिए 293 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
इस दौरान गोदरेज कंज्यूमर की शुद्ध आमदनी 2,271.2 करोड़ रुपये की तुलना में 13.7% की बढ़त के साथ 2,476 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा साल दर साल आधार पर ही 27.1% बढ़ कर 444.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 16% के मुकाबले 17.9% रहा। वहीं 14% की मात्रा वृद्धि के सहारे कंपनी की बिक्री में 14% की बढ़ोतरी हुई।
विभिन्न सामानों के घरेलू व्यापार पर नजर डालें तो गोदरेज कंज्यूमर की घरेलू कीटनाशक बिक्री 17% अधिक 45 करोड़ रुपये, साबुन कारोबार 10% बढ़ कर 538 करोड़ रुपये, हेयर कलर 125 की बढ़त के साथ 183 करोड़ रुपये और अन्य ब्रांडों की बिक्री 21% की शानदार वृद्धि के साथ 120 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में गोदरेज कंज्यमूर के शेयर में आज हल्की बढ़त है। कंपनी का शेयर 1,307.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,319.00 रुपये पर खुल कर 1,347.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 1 बजे के आस-पास यह 7.60 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 1,315.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2018)
Add comment