
दवाओं की गुणवत्ता के लिए यूरोपीय निदेशालय (ईडीक्यूएम) ने दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) के मंडीदीप (मध्य प्रदेश) संयंत्र को मान्यता दे दी है।
इस संयंत्र का निरीक्षण (ईडीक्यूएम) द्वारा मार्च में किया गया था। ल्युपिन के इस संयंत्र का निरीक्षण गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली पर आधारित था।
दूसरी ओर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 815.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 816.50 रुपये पर खुला और कारोबार दौरान उठापटक के बीच 836.10 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.40 रुपये या 0.78% की मजबूती के साथ 821.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2018)
Add comment