साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शुद्ध लाभ में 43.4% की बढ़त हुई है।
2017 की समान अवधि में 125.3 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 179.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी भी बढ़ी, जो कि 1,1800 करोड़ रुपये से 22.1% बढ़ कर 2,102.1 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही कंपनी का तिमाही एबिटा वार्षिक आधार पर 87.5% की बढ़त के साथ 310.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 516 आधार अंक बढ़ कर 14.8% रहा।
हालाँकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की अन्य आमदनी 87% की भारी गिरावट के साथ 8.9 करोड़ रुपये रह गयी, जिससे कंपनी के मुनाफे में सीमित वृद्धि हुई। तिमाही के दौरान वार्षिक आधार पर 48% अधिक 3,583 करोड़ रुपये के नये ठेकों से कंपनी के पास 01 जुलाई को 41,645 करोड़ रुपये के कार्य हो गये हैं।
उधर बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 107.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 108.45 रुपये पर खुला। हल्की बढ़त में रहते हुए नतीजों की घोषणा से करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में एक तीखी उछाल दर्ज की गयी, जिससे यह 119.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 8.35 रुपये या 7.76% की मजबूती के साथ 115.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 192.95 रुपये और निचला स्तर 96.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment