बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले बैंक पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 412.20 करोड़ रुपये के घाटे में रहा था। बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 692.80 करोड़ रुपये के 24% की बढ़ोतरी के साथ 858.49 करोड़ रुपये रही, जबकि अन्य आमदनी 25.5% घट कर 464.95 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रोविजन और आकस्मिक व्यय 1,151.60 करोड़ रुपये से 41.8% बढ़ कर 1,632.88 करोड़ रुपये के रहे, जिसने इसके नतीजों पर काफी असर डाला। इसके अलावा बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 12.48% से घट कर 12.2% रह गया, मगर सकल एनपीए अनुपात 18.59% के मुकाबले 21.18% पर पहुँच गया, जो ठीक पिछली तिमाही के दौरान 19.48% था। इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र का पूँजी पर्याप्तता अनुपात भी 11.08% के मुकाबले 10.14% रह गया।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 13.46 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 13.56 रुपये पर खुला। सकारात्मक स्थिति में कारोबार करने बाद करीब सवा 2 बजे एक तीखी गिरावट के साथ यह 12.51 रुपये तक गिरा। आखिर में बैंक का शेयर 0.27 रुपये या 2.01% की कमजोरी के साथ 13.19 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)
Add comment