देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने इजिप्ट की पहली एकीकृत दूरसंचार सेवा प्रदाता टेलीकॉम इजिप्ट (Telecom Egypt) के साथ समझौता किया है।
करार के तहत एयरटेल को मध्य पूर्व उत्तरी अफ्रीका सबमरीन केबल (मेना केबल) और टीई उत्तर केबल प्रणालियों पर आईआरयू (उपयोग का अनिवार्य अधिकार) मिलेगा। साथ ही एयरटेल को दो नयी अत्याधुनिक केबल प्रणालियों (एसएमडब्लू 5 और एएई 1) पर दीर्घकालिक आधार पर बड़ी क्षमता का लाभ भी प्राप्त होगा।
वहीं एयरटेल को सऊदी अरब और ओमान तक पहुँच के साथ इजिप्ट से भारत के मेना केबल के फाइबर पेयर और इजिप्ट से इटली के अन्य फाइबर पेयर के इस्तेमाल का अधिकार मिलेगा।
इस खबर के बीच एयरटेल के शेयर में मजबूती आयी है। कंपनी का शेयर 374.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 374.80 रुपये पर खुला था, जो अभी तक के कारोबार में इसका निचला स्तर रहा है। करीब पौने 3 बजे एयरटेल के शेयरों में 8.90 रुपये या 2.38% की मजबूती के साथ 383.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)
Add comment