लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को विभिन्न क्षेत्रों में 1,904 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को पावर ट्रांसमिशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में 1,723 करोड़ रुपये और स्मार्ट वर्ल्ड तथा दूरसंचार क्षेत्र में 181 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं, जिसमें सिटीवाइड वाई-फाई और सर्विलांस सिस्टम, स्मार्ट ट्रैफिक और स्मार्ट पार्किंग आदि शामिल हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,291.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,298.10 रुपये पर खुला और 10 बजे के करीब 1,308.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 12.50 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 8.95 रुपये या 0.69% की मजबूती के साथ 1,300.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)
Add comment