13 अगस्त को स्टील उत्पादक और आपूर्तिकर्ता टाटा स्टील (Tata Steel) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के पर विचार किया जायेगा। गौरतलब है कि टाटा स्टील उसी सीमा में डिबेंचर जारी करेगी, जिसमें 20 जुलाई को हुई कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने मंजूरी दी थी।
उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 577.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 580.00 रुपये पर खुल कर सत्र के मध्य में 587.00 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 7.45 रुपये या 1.29% की बढ़ोतरी के साथ 585.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 747.25 रुपये और निचला स्तर 493.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)
Add comment