वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के मुनाफे में 70.86% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 35.21 करोड़ रुपये के मुकाबले अपोलो हॉस्पिटल्स ने 60.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं कंपनी की कुल तिमाही आमदनी 1,646.82 करोड़ रुपये से 16.13% अधिक 1,912.44 करोड़ रुपये हो गयी। मुनाफे में वृद्धि से कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) भी 2.53 रुपये से 70.75% की बढ़ोतरी के साथ 4.32 रुपये रही।
कंपनी के कुल व्यय 1,597.04 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.84% अधिक 1,818.21 करोड़ रुपये के रहे। वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स के विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें तो इसकी स्वास्थ्य सेवाओं से प्राप्त आमदनी 12.27% अधिक 1,018.99 करोड़ रुपये और दवा क्षेत्र से प्राप्त आमदनी 16.72% की बढ़त के साथ 892.07 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 963.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 965.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1.37 बजे 988.05 रुपये के ऊपरी भाव तक गया। ऊपरी स्तर से ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। सत्र की समाप्ति से कुछ ही मिनट पहले अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 17.60 रुपये या 1.83% की कमजोरी के साथ 946.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)
Add comment