निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में 35 आधार अंकों तक की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
बैंक की एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) ओवर्नाइट के लिए 8.70% के मुकाबले 8.75%, एक महीने के लिए 8.80% से बढ़ कर 8.85%, तीन महीनों के लिए 8.85% की तुलना में 8.90%, 6 महीनों के लिए 9.30% के मुकाबले अब 9.65% और एक साल पर 10.07% के बजाय 10.40% होगी।
इस खबर का डीसीबी बैंक के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में बैंक का शेयर 165.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 165.00 रुपये पर खुल कर 168.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 11 बजे के करीब डीसीबी बैंक का शेयर 1.60 रुपये या 0.97% की बढ़त के साथ 166.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)
Add comment