पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) के शेयर में 3.5% से अधिक की मजबूती है।
514 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की खबर से आज सुबह से कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। कंपनी को यह ठेके भंडार गृह, फैक्ट्री, हैंगर, पाइपरैक ढाँचा, सोलर स्ट्रक्चर्स और दूरसंचार टावरों के लिए मिले हैं।
उधर बीएसई में पेन्नार इंडस्ट्रीज का शेयर 45.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 47.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 48.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 1.60 रुपये या 3.52% की बढ़ोतरी के साथ 47.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)
Add comment