खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एलआईसी हाउसिंग, पीएनबी, ऐक्सिस बैंक और श्रेई इन्फ्रा शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - एलआईसी हाउसिंग, एमएएस फाइनेंशियल, प्रतिभा इंडस्ट्रीज, सुंदरम फाइनेंस और ईसन रेरोल
अबान ऑफशोर - कंपनी का एजीएम 24 सितंबर को होगी।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज - बोर्ड ने शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी दी।
टाटा इन्वेस्टमेंट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 17.98 करोड़ रुपये से बढ़ कर 22.48 करोड़ रुपये का हो गया।
ओरिएंट बेल - कंपनी ने कोयम्बटूर में स्टोर खोला।
पीएनबी - बैंक ने कर्मियों को 10 करोड़ शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने केरल बाढ़ के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।
रुचि सोया - ऋणदाताओं ने अदाणी विलमर की 6,000 करोड़ रुपये की बोली को मंजूरी दी।
विविमेड लैब्स - बोर्ड ने विशेष रसायन व्यापार को न्यूनतम 275 करोड़ रुपये में बेचने पर विमर्श किया।
आदित्य विजन - बिहार में एक स्टोर अस्थायी तौर पर बंद किया गया।
श्रेई इन्फ्रा- सहायक इकाई ने अन्य सहायक कंपनी में 26% हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2018)
Add comment