
प्रमुख एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी दे दी है।
कंपनी मौजूदा 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले शेयरों को 1 रुपये प्रति वाले शेयरों में उप-विभाजित करेगी। हालाँकि इसके लिए भी शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी बाकी है।
दूसरी तरफ ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर आज दबाव में है। 6,883.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज यह 6,900.00 रुपये पर खुलने के बाद 11.10 बजे 60.75 रुपये या 0.88% की कमजोरी के साथ 6,823.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2018)
Add comment