
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने 04 सितंबर 2018 को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी के निदेशक समूह ने इस दिन को बोनस शेयर / शेयर लाभांश आवंटित करने के लिए तय किया है। इन्फोसिस के शेयरधारकों ने इसके लिए डाकमत पत्र के जरिये अपनी मंजूरी दे दी है।
दूसरी तरफ सेंसेक्स में गिरावट के बीच इन्फोसिस का शेयर भी आज दबाव में है। 1,399.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज यह 1,392.55 रुपये पर खुलने के बाद साढ़े 11 बजे के आस-पास 7.00 रुपये या 0.50% की कमजोरी के साथ 1,392.20 रुपये पर चल रहा है। अभी तक के कारोबार में इसका निचला भाव 1,387.20 रुपये और ऊपरी भाव 1,403.00 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2018)
Add comment