खबरों के अनुसार प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) गुरुग्राम में एक कारोबारी परियोजना के लिए 1,439.11 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
डीएलएफ को गुरुग्राम में कार्यालय परिसर का लगभग 10 लाख वर्ग फुट तक का विस्तार करने की मंजूरी मिल गयी है। इससे पहले कंपनी ने इसी परियोजना में करीब 412.67 करोड़ रुपये के निवेश का ही निवेश करने की योजना बनायी थी।
हरियाणा सरकार ने अपनी नयी टीओडी (ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट) पॉलिसी के तहत मंजिल क्षेत्र अनुपात (एफएआर) में वृद्धि की, जिसके बाद डीएलएफ ने 12 एकड़ में फैली अपनी साइबर पार्क परियोजना में डीएलएफ ने अधिक निर्माण क्षेत्र के विकास के लिए आवेदन किया।
दूसरी ओर बीएसई में डीएलएफ का शेयर 220.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 212.50 रुपये पर खुला और 210.25 रुपये के निचले भाव तक गिरा। सत्र के अंत में यह 9.95 रुपये या 4.51% की गिरावट के साथ 210.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2018)
Add comment