रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाद देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस (TCS) 8 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली दूसरी कंपनी बन गयी है।
साथ ही कंपनी का शेयर भी 2,097.00 रुपये के 52 हफ्तों के नये उच्च स्तर पर पहुँच गया है। बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,054.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 2,055.00 रुपये पर खुला। करीब 12.50 बजे टीसीएस के शेयरों में 39.00 रुपये या 1.90% की मजबूती के साथ 2,094.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर टीसीएस की बाजार पूँजी 8,01,722.79 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि इससे पहले मई 2018 के अंतिम सप्ताह में टीसीएस 7 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली पहली कंपनी बनी थी। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह आँकड़ा छुआ था, मगर 7 से 8 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली कंपनी बनने के मामले में रिलायंस ने टीसीएस को पछाड़ दिया। मगर पिछले करीब एक हफ्ते में रिलायंस में मुनाफावसूली देखी गयी है और इसके शेयर में गिरावट आयी है, जिसके नतीजे में कंपनी की बाजार पूँजी 8 लाख करोड़ रुपये से कम की हो गयी है। आज 12.50 बजे के करीब ही रिलायंस का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले 22.60 रुपये या 1.84% की मजबूती के साथ 1,253.00 रुपये पर है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,93,537.14 करोड़ रुपये की है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)
Add comment