फोर्स मोटर्स (Force Motors) की अगस्त वाहन बिक्री में साल दर साल आधार पर 25% की गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले वर्ष अगस्त में 2,779 इकाइयों (निर्यात सहित) के मुकाबले इस बार कारोबारी और उपयोगिता वाहन निर्माता कंपनी ने 2,083 इकाइयाँ बेचीं हैं। इनमें छोटे और हल्के वाहनों की बिक्री 29% घट कर 1,142 इकाई और यूवी (Utility Vehicle), एसयूवी और ट्रेक्टर बिक्री 20% घट कर 941 इकाई रही।
उधर बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 2,434.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,440.85 रुपये पर खुल कर 2 बजे के करीब तेजी से 2,321.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद कंपनी के शेयरों में 3.20 बजे के आस-पास 101.15 रुपये या 4.16% की कमजोरी के साथ 2,320.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)
Add comment