देश की दूसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
कंपनी ने कल सैंडोज (Sandoz) के अमेरिकी कारोबार का कुछ हिस्सा खरीदने के लिए करार का ऐलान किया था। सैंडोज एक अन्य दवा कंपनी नोवार्टिस की इकाई है। कंपनी ने यह सौदा 90 करोड़ डॉलर में किया है, जिसके तहत यह डर्माटोलॉजी कारोबार और ओरल सॉलिड प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो के साथ अमेरिका में सैंडोज के तीन उत्पादन संयंत्रों का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी द्वारा किया जायेगा। इस खबर का आज कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला।
बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 759.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 759.00 रुपये पर खुला और 826.35 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 41.45 रुपये या 5.46% की वृद्धि के साथ 801.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)
Add comment