सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) कुड़गी सुपर ताप विद्युत परियोजना की 800 मेगावाट की तीसरी इकाई शुरू करेगी।
एनटीपीसी इस इकाई का शुभारंभ आज रात 12 बजे करेगी, जिससे कुड़गी ताप विद्युत परियोजना की कुल क्षमता 2,400 मेगावाट, एनटीपीसी की कुल क्षमता 45,300 मेगावाट और एनटीपीसी ग्रुप की क्षमता 52,191 मेगावाट हो जायेगी।
दूसरी ओर बीएसई में आज एनटीपीसी के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। एनटीपीसी का शेयर 169.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 171.10 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 175.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 5.10 रुपये या 3.00% की बढ़ोतरी के साथ 175.00 रुपये पर बंद हुआ। एनटीपीसी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 187.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 149.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)
Add comment