
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने टाइडलस्केल (TidalScale) में 15 लाख डॉलर का अतिरिक्त निवेश किया है।
इन्फोसिस ने यह निवेश इन्फोसिस इनोवेशन फंड (Infosys Innovation Fund) के जरिये किया है, जिससे कंपनी का टाइडलस्केल में कुल निवेश 30 लाख डॉलर पर पहुँच गया। इससे पहले 2016 में इन्फोसिस ने वर्चुअल सर्वर प्रदाता टाइडलस्केल में 15 लाख डॉलर लगाये थे।
सकारात्मक खबर के बावजूद आज इन्फोसिस के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है। 726.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 732.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह साढ़े 10 बजे के आस-पास 3.80 रुपये या 0.52% कम गिरावट के साथ 722.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2018)
Add comment