
सितंबर में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की कृषि उपकरण बिक्री में 18% की गिरावट आयी है।
सितंबर 2017 में 45,788 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में कृषि उपकरणों की 37,581 इकाइयाँ बेचीं। इनमें महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 44,220 इकाई से 19% घट कर 35,953 इकाई रह गयी। मगर इसका निर्यात 1,568 इकाई से 4% बढ़ कर 1,628 इकाई रहा।
दूसरी ओर सोमवार को बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 13.10 रुपये या 1.52% की गिरावट के साथ 847.60 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 992.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा और 615.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2018)
Add comment