
साल दर साल आधार पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के सितंबर निर्यात में 54% की वृद्धि हुई है।
पिछले वर्ष सितंबर में 1,038 वाहनों के मुकाबले इस साल समान महीने में आयशर ने 1,597 वाहनों का निर्यात किया। वहीं कंपनी की कुल बिक्री 70,431 इकाई से 2% अधिक 71,662 इकाई रही। इनमें 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 66,104 इकाई से 2% की बढ़ोतरी के साथ 67,582 इकाई और 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 4,327 इकाई से 6% की गिरावट के साथ 4,080 इकाई रह गयी।
दूसरी ओर सोमवार को बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 673.45 रुपये या 2.79% की बढ़त के साथ 24,838.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 32,762.90 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा और 23,282.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2018)
Add comment