लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की ऊर्जा इकाई को कुल 1,881 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
कंपनी को एक कार्य कुवैत से 22 132/11 केवी सबस्टेशन का निर्माण करने के लिए मिला है। वहीं घरेलू स्तर पर कंपनी को पश्चिम बंगाल में खड़गपुर और मिदनापुर के अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में एक उच्च-वोल्टेज का वितरण सिस्टम स्थापित करने के लिए मिला है।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,229.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,231.25 रुपये पर खुला। सकारात्मक खबर के बीच कंपनी का शेयर 1,244.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, मगर फिर इसमें कमजोरी आयी। साढ़े 12 बजे के करीब लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 1.70 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 1,227.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment