प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ समझौता किया है।
करार के तहत फ्लिपकार्ट की चल रही 'द बिग बिलियन डेज सेल' (The Big Billion Days sale) में स्मार्टफोन खरीदने पर एयरटेल अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को 4,500 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त लाभ देगी। एयरटेल के प्रीपेड उपभोक्ताओं को फ्लिपकार्ट पर विशेष रूप से मौजूद स्मार्टफोन खरीदने पर 2,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
इसके लिए उपभोक्ताओं के खाते में 50 रुपये प्रति वाले 50 डिजिटल वाउचर क्रेडिट किये जायेंगे। इन वाउचरों का इस्तेमाल 199, 249 और 448 रुपये वाले अगले 50 रिचार्ज (या 50 महीनों के भीतर) किया जा सकता है। साथ ही उपभोक्ताओं को मैकमाइट्रिप से 2,000 रुपये का डिजिटल गिफ्ट वाउचर मिलेगा, जिसका उपयोग घरेलू हवाई यात्रा और होटल बुकिंग में किया जा सकेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में एयरटेल का शेयर 286.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 289.70 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 292.45 रुपये तक चढ़ा। सवा 3 बजे के करीब एयरटेल के शेयरों में 4.75 रुपये या 1.66% की तेजी के साथ 291.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2018)
Add comment