कपड़ा कंपनी वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे हैं।
2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 96.6 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी को 2018 की समान अवधि में 18.8% अधिक 114.8 करोड़ रुपये के मुनाफा हुआ। वहीं वेलस्पन इंडिया की शुद्ध आमदनी 1,606.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.8% की बढ़त के साथ 1,779.94 करोड़ रुपये रही, जबकि जानकारों ने कंपनी की 1,740 करोड़ रुपये की आमदनी और 112 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
मुनाफे में बढ़ोतरी के सहारे वेलस्पन इंडिया की प्रति शेयर आय (ईपीएस) 0.96 रुपये से 18.8% की बढ़त के साथ 1.14 रुपये की रही। वहीं कंपनी का एबिटा 2.2% अधिक 289.45 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 137 आधार अंक घट कर 16.3% रह गया। व्यय पर नजर डालें तो वेलस्पन इंडिया की वित्तीय लागत 32.5 करोड़ रुपये की तुलना में 13.6% अधिक 36.9 करोड़ रुपये रही। हालाँकि कंपनी की ह्रास (Depreciation) 128.7 करोड़ रुपये से 15.8% घट कर 108.3 करोड़ रुपये के रह गये।
मगर उम्मीद से बेहतर नतीजों के बावजूद वेलस्पन इंडिया के शेयर भाव में आज गिरावट आयी है। बीएसई में वेलस्पन इंडिया का शेयर 59.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 59.00 रुपये पर खुला और सुबह साढ़े 9 बजे के आस-पास 54.70 रुपये के निचले भाव तक फिसला। यह निचले स्तर से थोड़ा सँभलने के बावजूद कमजोर स्थिति में है। 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.75 रुपये या 4.60% की गिरावट के साथ 57.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)
Add comment