कारोबारी साल 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में आरबीएल बैंक (RBL Bank) के मुनाफे में 36% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
बैंक का मुनाफा 150.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 204.54 करोड़ रुपये रहा, जो कि ठीक पिछली के मुकाबले भी 8% ज्यादा है। इस बीच बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 420.16 करोड़ रुपये से 41% बढ़ कर 592.97 करोड़ रुपये और शुद्ध कुल आमदनी 661.23 करोड़ रुपये के मुकाबले 926.08 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक का परिचालन (ऑपरेटिंग) लाभ 48% की बढ़त के साथ 449.05 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि आरबीएल बैंक के तिमाही वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान के अनुसार रहे।
आरबीएल बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.78% से घट कर 0.74%, शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.74% से सुधर कर 4.08%, प्रावधान कवरेज अनुपात 58.27% के मुकाबले 61.45% और पूँजी पर्याप्तता अनुपात 15.95% से घट कर 13.12% रह गया। साल दर साल आधार पर ही जुलाई-सितंबर में आरबीएल बैंक के शुद्ध एडवांस 33,576.01 करोड़ रुपये से 37% बढ़ कर 45,872.66 करोड़ रुपये और जमाएँ 36,569.05 करोड़ रुपये से 31% अधिक 47,790.09 करोड़ रुपये की हो गयी।
हालाँकि बेहतर नतीजों का बैंक के शेयर पर कोई असर नहीं पड़ा। बीएसई में बैंक का शेयर 469.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 468.00 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद इसमें मजबूती आनी शुरू हुई और यह शेयर सवा 10 बजे के करीब 483.35 रुपये तक चढ़ा। मगर ऊपरी स्तरों से ही इसमें गिरावट शुरू हो गयी। पौने 1 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 5.85 रुपये या 1.25% की कमजोरी के साथ 463.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)
Add comment