
प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) की सहायक कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में स्थित औषधि फर्म मिरेन (Mirren) की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
यह अधिग्रहण सिप्ला की दक्षिण अफ्रीकी इकाई सिप्ला मेडप्रो साउथ अफ्रीका (Cipla Medpro South Africa) ने किया है। करीब 230.18 करोड़ रुपये के इस सौदे की घोषणा जुलाई में की गयी थी, जिसके 30 सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद थी। समझौते के लिए दक्षिण अफ्रीकी प्रतियोगिता आयोग की मंजूरी ली गयी है।
दूसरी तरफ बाजार में गिरावट के बीच बीएसई में सिप्ला का शेयर भी कमजोरी के साथ बंद हुआ। 629.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 627.00 रुपये पर खुल कर सिप्ला का शेयर कारोबार के दौरान अधिकतर समय लाल निशान में रहा। आज इसका ऊपरी स्तर 631.45 रुपये और निचला भाव 616.40 रुपये का रहा। अंत में यह 4.25 रुपये या 0.68% की गिरावट के साथ 624.95 रुपये पर बंद हुआ।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सिप्ला का शेयर 678.00 रुपये तक ऊपर गया, जबकि इसका निचला स्तर 508.10 पर रहा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 50,322.71 करोड़ रुपये की है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)
Add comment