वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान तिमाही में टाटा पावर (Tata Power) के मुनाफे में 85.1% की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने 212.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 393.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। 274 करोड़ रुपये की नियामक आय से टाटा पावर के मुनाफे को सहारा मिला। वहीं कंपनी की शुद्ध आमदनी 6,8873.7 करोड़ रुपये से 6.7% अधिक 7,332.6 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि टाटा पावर के नतीजों जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे।
हालाँकि लाभ-आमदनी में बढ़ोतरी के बावजूद टाटा पावर का एबिटा 4.5% की गिरावट के साथ 1,725.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 280 आधार अंकों की गिरावट के साथ 23.5% रह गया। विश्लेषकों ने कंपनी के एबिटा के लिए 1,680 करोड़ रुपये और 21.8% एबिटा मार्जिन का अनुमान लगाया था।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा पावर का शेयर 68.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 69.50 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में कंपनी का शेयर उतार-चढ़ाव के बीच अधिकतर हरे निशान में रहा है। 86.15 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 8.75 रुपये या 12.69% की तेजी के साथ 77.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टाटा पावर के शेयर का सर्वाधिक भाव 101.75 रुपये और निचला स्तर 59.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)
Add comment