साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सरकारी मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी मोइल (MOIL) के मुनाफे में 13.4% की वृद्धि हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कमाये गये 92.7 करोड़ रुपये की तुलना में सरकारी कंपनी का मुनाफा 105.1 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि जानकारों का मानना है कि उच्च कर दर के कारण कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ। प्रभावी कर की दर 35% के मुकाबले 40% रही। इस दौरान मोइल की शुद्ध आमदनी 286.8 करोड़ रुपये से 24.8% की वृद्धि के साथ 357.8 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं मोइल का एबिटा 25.6% की बढ़त के साथ 146 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 27 आधार अंकों की बढ़त के साथ 40.9% रहा।
मोइल के विभिन्न व्यापारों की आमदनी पर नजर डालें तो वार्षिक आधार पर खनन उत्पाद 17.9% बढ़ कर 329.5 करोड़ रुपये, विनिर्माण उत्पाद 235.5% अधिक 30 करोड़ रुपये और ऊर्जा आमदनी 25.2% वृद्धि के साथ 5.1 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में मोइल का शेयर 174.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 175.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 180.10 रुपये और निचला स्तर 171.50 रुपये रहा। अंत में मोइल का शेयर 3.55 रुपये या 2.04% की मजबूती के साथ 177.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)
Add comment