जुलाई-सितंबर तिमाही में रहे कमजोर नतीजों के कारण अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर भाव में करीब 10.5% की गिरावट दिख रही है।
बता दें कि कंपनी के नतीजे बाजार जानकारों के अनुमान पर भी खरे नहीं उतरे। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में अवंती फीड्स का मुनाफा 60.1% घट गया। कंपनी ने 116.34 करोड़ रुपये के मुकाबले 46.39 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया।
इस अवधि में अवंति फीड्स की शुद्ध आमदनी भी घटी है। कंपनी की आमदनी 854.02 करोड़ रुपये से 11.7% घट कर 754.54 करोड़ रुपये रही गयी। साथ ही कंपनी का एबिटा 61.4% की भारी गिरावट के साथ 72.12 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,229 आधार अंक घट कर 9.6% रह गया। जानकारों ने कंपनी के 111 करोड़ रुपये के एबिटा का अनुमान लगाया था।
बता दें कि झींगे की माँग कम होने का असर कंपनी के नतीजों पर पड़ा है, विशेषकर अमेरिका में, जो इसका एक मुख्य क्षेत्र है। अवंति फीड्स का झींगा खाद्य उत्पाद आमदनी 15.5% की गिरावट के साथ 552 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर बीएसई में अवंती फीड्स का शेयर 422.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज भारी कमजोरी के साथ 371.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 363.00 रुपये की तलहटी तक फिसला। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 44.05 रुपये या 10.42% की कमजोरी के साथ 378.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)
Add comment