10 बजे के करीब सेंसेक्स में 259 अंकों की बढ़त के बीच श्रेई इन्फ्रा (Srei Infra) के शेयर में 7% से अधिक की मजबूती दिख रही है।
दरअसल आज कंपनी अपने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही है। जून में समाप्त तिमाही श्रेई इन्फ्रा का मुनाफा 30.18 करोड़ रुपये और आमदनी 408.97 करोड़ रुपये रही थी।
इस बीच बीएसई में श्रेई इन्फ्रा का शेयर 34.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 34.85 रुपये पर खुला और 9.40 बजे 37.85 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.50 रुपये या 7.18% की बढ़ोतरी के साथ 37.30 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 112.35 रुपये तक चढ़ा और 25.40 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। इस समय श्रेई इन्फ्रा की बाजार पूँजी 1,881.54 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2018)
Add comment