वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सीमेंस (Siemens) के शुद्ध लाभ में 55.24% की गिरावट दर्ज की गयी है।
2017-18 की समान अवधि में कमाये गये 623.8 करोड़ रुपये के मुकाबले सीमेंस का मुनाफा 279.2 करोड़ रुपये रह गया। वहीं सीमेंस की शुद्ध आमदनी 3,141.8 करोड़ रुपये से 25.4% की बढ़त के साथ 3,939.20 करोड़ रुपये रही।
जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे परिणामों में सीमेंस का एबिटा 32% बढ़ कर 418.60 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 53 आधार अधिक 10.6% रहा। हालाँकि उम्मीद से बेहतर रहे नतीजों के बावजूद सीमेंस के शेयरों में बिकवाली हो रही है।
दूसरी ओर बीएसई में सीमेंस का शेयर 978.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 995.35 रुपये पर खुला। मगर मजबूत शुरुआत के बाद शुरू से ही यह दबाव में है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 44.50 रुपये या 4.55% की गिरावट के साथ 934.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)
Add comment