प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) रमेश स्वामीनाथन (Ramesh Swaminathan) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इस खबर से आज ल्युपिन का शेयर अपने एक महीने के निचले भाव (830.00 रुपये) तक गिरा। स्वामीनाथन ल्युपिन के साथ करीब 12 साल तक जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने वित्त वर्ष 2007-08 से 2017-18 तक कंपनी की बिक्री 2,773 करोड़ रुपये से 15,560 करोड़ रुपये तक पहुँचाने में काफी अहम भूमिका निभायी। कंपनी ने अभी तक स्वामीनाथन की जगह नये नाम की घोषणा नहीं की है।
गौरतलब है कि ल्युपिन से पहले स्वामीनाथन विभिन्न उप-क्षेत्रों में जर्मन उपभोक्ता वस्तु कंपनी हेनकेल के वित्तीय विभाग के प्रमुख रहे थे। बता दें कि कल ल्युपिन स्वामीनाथन के इस्तीफे की घोषणा बाजार बंद होने के बाद की थी, जिसका प्रभाव आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिला।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 849.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 839.00 रुपये पर खुल कर शुरू में ही 830.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 10 बजे तक दबाव में रहने के बाद इसमें मजबूती आनी शुरू हुई। 1 बजे के आस-पास ल्युपिन के शेयरों में 4.30 रुपये या 0.51% की वृद्धि के साथ 853.35 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)
Add comment