
तेल-गैस कंपनी एशियन ऑयलफील्ड (Asian Oilfield) का शेयर आज ऊपरी सर्किट पर है।
दरअसल कंपनी को ओएनजीसी (ONGC) से 27.65 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका ओएनजीसी ने भारत सेक्टर 11ए के तलछटी बेसिन (हिमालयी अग्रभूमि क्षेत्र) के भूमि क्षेत्रों में 2डी सिस्मिक डेटा अधिग्रहण के लिए दिया है। इस खबर का एशियन ऑयलफील्ड के शेयर पर शानदार असर पड़ा।
बीएसई में एशियन ऑयलफील्ड का शेयर 79.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सीधे ऊपरी सर्किट भाव 83.70 रुपये पर खुला। पौने 1 बजे के करीब भी यह 3.95 रुपये या 4.95% की वृद्धि के साथ 83.70 रुपये पर ही है। वहीं ओएनजीसी का शेयर आज दबाव में है। सरकारी तेल-गैस कंपनी के शेयरों में 1.50 रुपये या 1.07% की गिरावट के साथ 139.25 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)
Add comment