खबरों के अनुसार नकदी संकट से गुजर रही जेट एयरवेज (Jet Airways) को 2-3 महीनों में नया निवेशक मिल सकता है।
खबर है कि पिछले सप्ताह हुई बैठक में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पायलटों को इस बात की जानकारी दी। 26 नवंबर को वेतन में देरी सहित कई मुद्दों पर तसल्ली देने के लिए जेट एयरवेज के अधिकारियों ने पायलटों के साथ बैठक की थी।
खबर है कि जेट एयरवेज ने वेतन में देरी को अस्थायी बताते हुए कहा कि यह मामला अगले 45-60 दिनों में निपट जायेगा। बता दें कि घरेलू विमानन की 13.3% बाजार हिस्सेदारी वाली जेट एयरवेज को डूबने से बचने के लिए तत्काल नकदी की जरूरत है। पिछले कुछ महीनों में कमजोर हुए रुपये और कच्चे तेल के बढ़े दामों ने कंपनी की वित्तीय हालत बिगाड़ दी।
उधर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 303.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 304.00 रुपये पर खुल कर 311.75 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 12 बजे के करीब कंपनी का शेयर 2.45 रुपये या 0.81% की मजबूती के साथ 305.85 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)
Add comment