
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, बीएचईएल, पावर फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।
टाटा मोटर्स - जेगुआर लैंड रोवर की यूके बिक्री नवंबर 2017 में 8,895 इकाई की तुलना में 2018 की समान अवधि में 9,055 इकाई रही।
बीएचईएल - कंपनी का 1,628 करोड़ रुपये का बायबैक ऑफर 13 दिसंबर को खुलेगा।
पावर फाइनेंस - कंपनी आरईसी में सरकार की हिस्सेदारी 15,000 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
सागर सीमेंट्स - कंपनी के बोर्ड ने सतगुरु सीमेंट में 150 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी।
एलीकॉन इंजीनियरिंग - कंपनी 10 दिसंबर को डिबेंचर जारी करके 150 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगी।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स - कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में नहीं किया बदलाव।
नेस्ले इंडिया - कंपनी ने 2018 के लिए 50 रुपये के तीसरे अंतरिम लाभांश का ऐलान किया।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक लंबी अवधि के बॉन्ड जारी करके वित्त जुटाने पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)
Add comment