विश्व की प्रमुख घड़ी डायल निर्माता केडीडीएल (KDDL) स्विट्जरलैंड की हैंड वॉच कंपनी एस्टिमा एजी (Estima AG) का अधिग्रहण करेगी।
केडीडीएल के निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में एस्टिमा एजी के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
केडीडीएल, एस्टिमा की खरीदारी अपनी सहायक कंपनियों पाइलैनिया एसए (Pylania SA) और कमला इंटरनेशनल (Kamla International) के जरिये करेगी। इनमें कमला इंटरनेशनल केडीडीएल विशेष उद्देश्य इकाई है। केडीडीएल एस्टिमा की 100% हिस्सेदारी के लिए करीब 2.92 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
अधिग्रहण की सकारात्मक घोषणा के बीच बाजार में गिरावट के बावजूद केडीडीएल में जोरदार मजबूती दिख रही है। बीएसई में केडीडीएल का शेयर 490.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 519.00 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे भी यह 29.00 रुपये या 5.92% की बढ़ोतरी के साथ 519.00 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)
Add comment